ग्राम कुशियारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल ग्राम

घर पर नल से जल मिलने से ग्रामीणों में प्रसन्नता

 

अनूपपुर -जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना के तहत विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम कुशियारा में 154 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। सरकार के इन प्रयासों की सराहना ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। योजना के तहत ग्राम कुशियारा में 20 हजार लीटर क्षमता की एक सम्पवेल बनाई गई है तथा 5 हजार 900 मीटर पाईप लाईन बिछाई गई है। जिसके माध्यम से ग्राम कुशियारा के सभी घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय निवासी श्रीमती इन्द्रवती ने बताया कि पहले हैण्डपंप से पानी लेने जाने के लिए 500 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। जिससे समय के साथ-साथ कृषि कार्य प्रभावित होता था। उन्होंने कहा कि घर पर ही नल से जल उपलब्ध होने से समय की बचत हुई है, जिससे कृषि कार्य में सहूलियत मिली है। गांव की श्रीमती शांति बाई ने कहा कि वह किराना दुकान का संचालन करती है। पहले दुकान छोड़कर पानी लेने के लिए बाहर जाना पड़ता था। पानी की सुविधा घर पर ही मिलने से अब वह किराना दुकान के संचालन तथा बच्चों की पढ़ाई में सुबह शाम समय दे पा रही हैं। गांव की श्रीमती सोमवती ने कहा कि वह चने का ठेला लगाती है। पहले पानी लाने हेतु ज्यादा समय लगता था। अब पानी घर पर ही उपलब्ध हो जाता है, घर पर पानी आने से समय पर चने का ठेला लगाती है, जिससे परिवार का भरण-पोषण हो रहा है।  ग्राम कुशियारा के प्रत्येक घर में नल से जल प्राप्त होने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार ज्ञापित किया है।          

 


      इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री  जितेन्द्र मिश्रा ने बताया है कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष व कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मिशन के उपाध्यक्ष  अभय सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन कार्यक्रम का क्रियान्वयन अनूपपुर जिले में तीव्र गति से किया जा रहा है।